2019 लोकसभा चुनाव से पहले Namo App पर सर्वे से BJP सांसदों में बढ़ी बेचैनी - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 16 January 2019

2019 लोकसभा चुनाव से पहले Namo App पर सर्वे से BJP सांसदों में बढ़ी बेचैनी

आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों की नींद उड़ी हुई है. इसकी वजह विरोधी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमो ऐप है. दरअसल नमो ऐप पर लोगों से उनके संसदीय क्षेत्रों के तीन सबसे प्रमुख नेताओं की जानकारी मांगी गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार 'पीपुल्स पल्स' सर्वे के जरिए बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए जा रहे हैं. पीएम मोदी सांसदों से कई बार सरकार के चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के बारे में कहते रहे हैं. इसके अलावा वो सांसदों से नमो ऐप और सरकार के अन्य डाटा प्रदाता सेवाओं से लोगों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी कहते हैं. सर्वे में पूछे गए कई सवालों में से एक- अपने संसदीय क्षेत्र के तीन सबसे पोपुलर (मशहूर) नेताओं के नाम बताइए? इस सवाल से निश्चित रूप से बीजेपी के मौजूदा 268 सांसद चिंतित हैं. नमो ऐप पर सर्वे लॉन्च होने के बाद प्रधानमंत्री ने एक विडियो अपलोड कर लोगों से कर इस सर्वे में हिस्सा लेने को कहा. इस बात से प्रधानमंत्री की इसमें दिलचस्पी को समझा जा सकता है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'विभिन्न मुद्दों पर मुझे आपका डायरेक्ट (सीधा) फीडबैक चाहिए... नरेंद्र मोदी ऐप पर इस सर्वे में शामिल हों.' ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने जो विडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने कहा, 'आपका फीडबैक मायने रखता है. विभिन्न मुद्दों पर आपका फीडबैक हमें महत्वपूर्ण फैसले लेने में मदद करेगा. क्या आप इस सर्वे में शामिल होंगे, साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहेंगे.' I want your direct feedback on various issues…take part in the survey on the ‘Narendra Modi Mobile App.' pic.twitter.com/hdshOPnOEY — Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2019 BJP अध्यक्ष अमित शाह ने भी सबसे सर्वे में शामिल होने की अपील की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों से नमो ऐप पर सर्वे में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा, 'विभिन्न मुद्दों और अपने क्षेत्र के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना फीडबैक देने का यह बेहतरीन अवसर है. आप सर्वे में शामिल होकर न्यू इंडिया के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं.' It is a great opportunity to share your feedback with Prime Minister Shri @narendramodi on various issues relating to our constituencies and governance. You can do that by taking the survey on the ‘Narendra Modi Mobile App' and do our bit towards a #NewIndia. — Amit Shah (@AmitShah) January 14, 2019 बीजेपी के ज्यादातर लोकसभा सांसद हिंदी भाषी राज्यों से आते हैं जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ शामिल हैं. यहां 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी को कोई भी बड़ी जीत हासिल नहीं हुई है. हाल के विधानसभा चुनावों में हुई हार, जिनमें मध्य प्रदेश में मिली करीबी पराजय शामिल है. यहां माना जा रहा कि बीजेपी ने चुनाव में जिन विधायकों को टिकट नहीं दिया था उनमें अगर और 10-15 विधायकों के टिकट काटे जाते तो पार्टी यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. इसके अलावा यूपी की प्रतिष्ठित लोकसभा सीटों के उपचुनाव में भी पार्टी को हार नसीब हुई थी.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2D9PRvF

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here