सत्ता में वापसी करने पर BJP बदल देगी संविधान, मोदी-शाह की जोड़ी हिटलर की तरह करेगी काम: केजरीवाल - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 20 January 2019

सत्ता में वापसी करने पर BJP बदल देगी संविधान, मोदी-शाह की जोड़ी हिटलर की तरह करेगी काम: केजरीवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की महारैली का आयोजन किया गया. इसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस रैली में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में वापसी करती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एडॉल्फ हिटलर की तरह काम करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से केंद्र में खतरनाक बीजेपी सरकार को किसी भी कीमत पर हराने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश गंभीर संकट के दोराहे पर है. देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी सरकार को तुरंत बदलने की जरूरत है. तृणमूल कांग्रेस की महारैली में उन्होंने कहा, 'अगर मोदी-शाह की जोड़ी 2019 का चुनाव जीतकर देश में शासन करती रही तो वह संविधान को बदल देगी और कभी चुनाव नहीं करवाएगी. जर्मनी में हिटलर ने जो किया था, वही होगा.' उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर लोगों के बीच दुश्मनी फैलाने का आरोप लगाया. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said if the BJP comes to power again in 2019, Prime Minister Narendra Modi and BJP president Amit Shah will operate in a manner similar to that of Adolf Hitler Read @ANI Story | https://t.co/dAeb4rt7vT pic.twitter.com/fmnPDQdrsl — ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2019 ब्रिगेड परेड मैदान में केजरीवाल ने कहा, 'पाकिस्तान का सपना देश को टुकड़ों में बांटने का था. बीजेपी सरकार लोगों के बीच रंजिश फैलाकर और धर्म, भाषा के नाम पर राष्ट्र को बांटने कर प्रयास कर उस दिशा में आगे बढ़ रही है.' केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में वह रोजगार के अवसर पैदा करने में नाकाम रही है और किसान भीषण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं . दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नोटबंदी ने रोजगार के सारे अवसरों को खत्म कर दिया और मोदी की मित्र बीमा कंपनियां किसानों के नाम पर पैसे बना रही है. उन्होंने कहा कि आम चुनाव का लक्ष्य अगले प्रधानमंत्री को खोजना नहीं बल्कि मोदी और उनकी पार्टी को हटाना है.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2Cvbzsd

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here