रैली से पहले ममता बनर्जी को राहुल ने लिखा खत- मैं समर्थन देता हूं, पूरा विपक्ष एकजुट है - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 19 January 2019

रैली से पहले ममता बनर्जी को राहुल ने लिखा खत- मैं समर्थन देता हूं, पूरा विपक्ष एकजुट है

पश्चिम बंगाल में 19 जनवरी को होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने अपनी रैली के लिए तमाम विपक्षी दलों को न्यौता भेजा है. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी इस रैली में शामिल नहीं होंगे लेकिन उन्होंने एक पत्र के जरिए ममता बनर्जी को रैली के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को चिट्ठी में समर्थन देने की बात की है. उन्होंने पत्र में कहा, 'पूरा विपक्ष एकजुट है. एकजुटता के इस कार्यक्रम के लिए मैं ममता दी को समर्थन देता हूं. मैं आशा करता हूं कि इसके जरिए हम एक शक्तिशाली एकजुट भारत का संदेश दे सकेंगे.' Congress President Rahul Gandhi writes a letter to West Bengal CM Mamata Banerjee (TMC) extending support. letter reads, "The entire opposition is united.... I extend my support to Mamata Di on this show of unity & hope that we send a powerful message of a united India together," pic.twitter.com/Qe3YmZZE4I — ANI (@ANI) January 18, 2019 दरअसल इस रैली को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को भी न्योता दिया गया था, लेकिन, ये दोनों इस रैली में शामिल होने के बजाए लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज रहे हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई ममता बनर्जी के साथ गठबंधन के खिलाफ रही है, यही वजह है कि पार्टी आलाकमान ने रैली में न शामिल होने फैसला लिया है. शनिवार को होने वाली इस रैली के लिए खास तैयारियां की गई है. रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ममता बनर्जी ब्रिगेड परेड ग्राउंड का भी दौरा किया. इससे पहले ममता बनर्जी ने अपनी रैली के बारे में बात करते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विपक्ष की 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए 'ताबूत की कील' साबित होगी और चुनावों में क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 125 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. कौन-कौन होगा रैली में शामिल? बताया जा रहा है कि इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के नेता पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला, डीएमके के एम के स्टालिन और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2RPeDJB

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here