स्मिथ नहीं मैक्सवेल के हाथों में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप टीम की कमान चाहता है यह दिग्गज - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 20 January 2019

स्मिथ नहीं मैक्सवेल के हाथों में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप टीम की कमान चाहता है यह दिग्गज

विश्व कप से पहले बॉल टेंपरिंग की सजा भुगत रहे प्रतिबंधित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की क्रिकेट में वापसी हो जाएगी. लेकिन 2015 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मिचेल जॉनसन चाहते हैं कि कंगारू टीम अपने खिताब को बचाने के लिए ग्लेन मैक्सवेल की अगुआई में मैदान पर उतरे. बिश बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल से ऑस्ट्रेलिया कोच जस्टिन लैंगर नंबर 7 पर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में फिनिशर की भूमिका से प्रभावित हैं और जॉनसन विश्व कप टीम केे कप्तान के रूप में उन्हें ही देखना चाहते हैं. टीम एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिस्टल में अपने अभियान का आगाज करेगी. जॉनसन 2015 विश्व कप में मैक्सवेल के टीम साथी भी रहे हैं. जब टूर्नामेंट में इस बिग हिटर बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था. जॉनसन और मैक्सवेल की जोड़ी आईपीएल में भी साथ खेल चुकी है. पर्थ नाउ के लिए लिखे लेख में जॉनसन ने कहा कि मैक्सवेल को कप्तान के रूप में चुनने के मेरे फैसले से लोग जरूर चौंक सकते हैं. लेकिन उनके साथ देश और आईपीएल में खेलने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि इस क्रिकेटर को गलत समझा जाता है. जॉनसन ने कहा कि शायद मैक्सवेल कप्तान के लिए पहली पसंद नहीं हो सकते. लेकिन मेलबर्न स्टार्स ने उनमें कुछ देखा है. लीडरशीप ने उन्हें और परिपक्व करने में मदद की. उन्हें व्यवस्थित करने और बेहतर करने में मदद की. उन्होंने कहा कि इससे अहम बात यह है मैक्सवेल एक क्रिकेट ट्रेजिक है, जो खेल को काफी चाहता है और उसके बारे में गहराई से सोचता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ उन्होंने मैक्सवेल के साथ काफी समय बिताया है और वह टीम मीटिंग में हमेशा ही बहुत आगे रहे हैं. खासकर खिलाड़ियों की फील्डिंग पोजीशन को लेकर. वह विपक्षी टीम को भी अच्छे तरह से जानते हैं. विश्व कप के लिए जॉनसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), उस्मान ख्वाजा (उप कप्तान), एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, डी आर्ची शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नैथन लायन, मिचेल स्टार्क, जाए रिचर्डसन, एंड्रयू टाइ, एडम जंपा

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2FDITBc

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here