BSP नेता के विवादित बोल- घबराने की जरूरत नहीं, BJP वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 16 January 2019

BSP नेता के विवादित बोल- घबराने की जरूरत नहीं, BJP वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मात देने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हो चुका है. लेकिन गठबंधन हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और बीएसपी-एसपी के नेताओं ने विवादित बयान देने शुरू कर दिए हैं. बीएसपी के नेता विजय यादव ने कहा है कि बीजेपी वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. मुरादाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि इन बीजेपी वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. घबराने की जरूरत नहीं है. आज इन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि एसपी-बीएसपी एक हो गए. #WATCH BSP leader Vijay Yadav in Moradabad: Inn BJP waalon ko toh dauda dauda kar maarenge. Ghabrane ki zaroorat nahi hai. Aaj inhe nani yaad aagai hogi, mari hui nani, ki SP-BSP ek hogaye. (Note: Strong language) (15.01.2019) pic.twitter.com/Y5jkzB0Hs0 — ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2019 इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक हरीओम यादव ने इस गठबंधन पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि कहा फिरोजाबाद में एसपी-बीएसपी का गठबंधन नहीं चलेगा. यहां ये गठबंधन तभी तक चल सकता है, जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षजी 'बहनजी' की हां में हां मिलाते रहेंगे और घुटने टेकते रहेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले 1993 में भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था. उस वक्त भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन बीजेपी को रोकने के लिए हुआ था. ये गठबंधन समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के बीच हुआ था. लेकिन दो साल बाद ही 'गेस्ट हाउस' कांड हुआ और ये गठबंधन टूट गया. एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बीएसपी ने गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था. अब एक बार फिर बीजेपी को रोकने के लिए एसपी-बीएसपी एक साथ आए हैं. लेकिन देखना ये होगा कि इनका गठबंधन कितने दिन तक चल पाएगा. इस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2VYTps3

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here