भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में 20 से 22 जनवरी के बीच बारिश अथवा बर्फबारी होगी. वहीं हिमाचल प्रदेश में 21 और 22 जनवरी के बीच अधिकतर स्थानों पर वर्षा होने अथवा बर्फबारी होने और दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जहां मैदानी इलाकों में ठंड का कहर कम होने लगा है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. Delhi: People take refuge at night shelters as cold wave intensifies in the national capital; visuals from a night shelter near Ramlila Maidan pic.twitter.com/0QJZTpS9x1 — ANI (@ANI) January 19, 2019 दिल्ली समेत यूपी, पंजाब के मैदानी इलाकों में भीषण बारिश की संभावना जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए अगले 24 घंटे भारी रह सकते हैं. मौसम विभाग ने यहां भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी, पंजाब के मैदानी इलाकों में भीषण बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अधिकतर इलाकों में 20-22 जनवरी के बीच बर्फबारी और बारिश होने की आशंका है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी यह दो दिन काफी तकलीफदेह हो सकते हैं. यहां के भी अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी का यह असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. जम्मू-कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को फिर भारी बर्फबारी हुई उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. ऐसे में रविवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम का यह मिजाज मंगलवार तक बने रहने की उम्मीद है. वहीं, कश्मीर के उच्च इलाकों में बर्फबारी शनिवार को ही शुरू हो गई थी. इसके चलते प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को फिर भारी बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से ठंड और बढ़ गई है. बीते शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे और ठंडी हवा भी चली जवाहर टनल के आसपास सुबह 9 बजे से हुई बर्फबारी के बाद डेढ़ घंटे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा. वहीं, सुबह कोहरा छाए रहने के कारण हवाई सेवा प्रभावित रही. प्रशासन ने कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है. प्रदेश में पिछले तीन दिनों के मुकाबले बीते शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे और ठंडी हवा भी चली. इससे मसूरी और देहरादून में ठंड महसूस की गई जबकि शनिवार को अल्मोड़ा का तापमान भी माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया. जोशीमठ, पंतनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास रहा. Delhi: Nine trains are running late due to foggy weather conditions. pic.twitter.com/FSVNGC0aAZ — ANI (@ANI) January 20, 2019 हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन की भी संभावना है हिमाचल प्रदेश में मौसम का रख बदलना शुरू हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने 22 से 24 जनवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी देकर हाई अलर्ट जारी किया है. तेज हवा के कारण प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन की भी संभावना है. पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सुनहरी धूप से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत दी लेकिन पहाड़ों की बर्फबारी ठंड को फिर बढ़ा सकती है. साथ ही बारिश की भी संभावना है. 20-23 जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. ऐसे में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है और ठंड की वापसी का अंदेशा है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2RY2XEn
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Sunday, 20 January 2019
Home
Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
अभी अभी
J&K और हिमाचल में फिर होगी भारी बर्फबारी, दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना
J&K और हिमाचल में फिर होगी भारी बर्फबारी, दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना
Tags
# Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
# अभी अभी
Share This
About Professional News
अभी अभी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम
SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
World Breaking News Brings You The Latest News And Videos From The Hindi Top Breaking News Studios In India. Stay Tuned To The Latest News Stories From India And The World. Access Videos And Photos On Your Device With The Hindi Top Breaking News India News App.
You can Also Learn here How to Invest in Mutual Fund & Stock Market. How You can Earn Money From Trading in Stock Market. How You can Become a Successful Trader.
No comments:
Post a Comment