दिल्लीः पश्चिमपुरी इलाके में लगी भीषण आग, 200 से अधिक झुग्गियां जल कर हुईं खाक - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 13 February 2019

दिल्लीः पश्चिमपुरी इलाके में लगी भीषण आग, 200 से अधिक झुग्गियां जल कर हुईं खाक

दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में बुधवार तड़के झुग्गियों में आग लगने की खबर सामने आई है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक झुग्गियों में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग किन कारणों से लगी इसका भी अभी पता नहीं चल सका है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ए के जायसवाल ने बताया कि रात करीब 1 बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद 20-25 दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेज दिया गया था. आग पर काबू पाने में हमें करीब 2 घंटे का सनय लगा. इस आगजनी में एक महिला झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस आगजनी में 200 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गई हैं. Delhi: A fire broke out in a slum in Paschim Puri earlier today. Fire tenders were rushed to the spot. Fire under control now, cooling operations underway. pic.twitter.com/eAakxIICf7 — ANI (@ANI) February 13, 2019 AK Jaiswal, Fire officer: We got a call around 1 AM that a fire had broken out in slums. We immediately sent 20-25 fire tenders to the spot. It took us 2 hours to control the fire, a woman was injured and has been shifted to a hospital. More than 200 huts were caught in the fire. pic.twitter.com/bQtsgJ0FYa — ANI (@ANI) February 13, 2019 प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम पूरी स्थित शहिद भगत सिंह कैम्प में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कई झुग्गियां आग लगने से धू धू करके जलने लगीं. इसके बाद यह सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की टीम ने झुग्गियों में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया. आपको बता दें कि बीते मंगलवार ही दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए थे. वहीं, फायरकर्मियों ने करीब 35 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मरने वाले लोगों के परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2IjMKFI

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here