चिदंबरम का तंज: मोदी के रहते BJP को किसी की सलाह की क्या जरूरत - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 23 February 2019

चिदंबरम का तंज: मोदी के रहते BJP को किसी की सलाह की क्या जरूरत

2016 में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली टीम की निगरानी करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा को कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर दृष्टिपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस के इस फैसले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हमला बोला था. अब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पलटवार किया है. चिदंबरम ने शनिवार को अरुण जेटली पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को किसी के सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास नरेंद्र मोदी हैं. BJP does not need someone like Dr Raghuram Rajan to head the RBI, because it has Mr Modi. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 23, 2019 पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं.' BJP does not need a Planning Commission, because it has Mr Modi. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 23, 2019 चिदंबरम ने कहा, 'बीजेपी को आरबीआई का नेतृत्व करने के लिए रघुराम राजन जैसे व्यक्ति की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं. बीजेपी को राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं. असल में बीजेपी को कैबिनेट की जरूरत नहीं क्योंकि उसके पास मोदी हैं.' दरअसल जेटली ने शुक्रवार को कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा था कि हुड्डा की सेवा लेने के कदम से यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस पार्टी देर से ही सही लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की बात मान रही है. हुड्डा सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख थे और इस अभियान की निगरानी कर रहे थे.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi https://ift.tt/2txdb0y

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here