एकबार फिर अग्निकांड से दहली दिल्‍ली, नारायणा में पेपर कार्ड फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 14 February 2019

एकबार फिर अग्निकांड से दहली दिल्‍ली, नारायणा में पेपर कार्ड फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग

दिल्‍ली के नारायणा इलाके में पेपर कार्ड बनाने वाली फैक्‍ट्री में अचानक ही भीषण आग लग गई. फैक्‍ट्री की सबसे ऊपरी मंजिल से आग की लपटें निकलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां पहुंचीं. दमकलकर्मियों का कहना है कि आग काफी फैल चुकी है. हालांकि काबू पाने की कोशिश लगातार चल रही है और जल्द ही इसे बुझा दिया जाएगा. Delhi: Fire breaks out at a factory in Naraina, 12 fire tenders on the spot; More details awaited pic.twitter.com/6gAyySLf2W — ANI (@ANI) February 14, 2019 वहीं इस घटना के बारे में डिप्‍टी चीफ फायर ऑफिसर राजेश पंवार का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. आग सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर लगी है. उस समय फैक्‍ट्री खुलने में कुछ वक्‍त बचा था. लिहाजा कर्मचारी फैक्‍ट्री में नहीं पहुंचे थे. हालांकि आग को कंट्रोल किया जा रहा है लेकिन अब तक फैक्‍ट्री का काफी माल जलकर राख हो गया है. #UPDATE 20 fire tenders present at the spot where fire has broken out at a paper card factory in Naraina, in Delhi pic.twitter.com/xtHWy2suZH — ANI (@ANI) February 14, 2019 #WATCH A medium category fire broke out at a paper card factory in Naraina Industrial Area, Phase I, early morning today; Total 23 fire tenders engaged in fire fighting operations, no casualties reported pic.twitter.com/l6wiOjfELO — ANI (@ANI) February 14, 2019 इससे पहले बीते बुधवार को दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में झुग्गियों में आग लगने की खबर सामने आई थी. झुग्गियों में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी. आग किन कारणों से लगी इसका भी पता नहीं चल सका था. इस आगजनी में एक महिला झुलस गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. आगजनी में 200 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गई थीं. आपको बता दें कि बीते मंगलवार ही दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए थे. वहीं, फायरकर्मियों ने करीब 35 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मरने वाले लोगों के परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2DzrMNE

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here