भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं: ट्रंप - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 23 February 2019

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हालात को बेहद खराब बताते हुए बीते शुक्रवार को कहा कि उनका प्रशासन दोनों देशों के संपर्क में है और घाटी में तनाव जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हैं. यह बेहद खतरनाक स्थिति है. हम चाहेंगे कि यह दुश्मनी समाप्त हो जाए. काफी लोग मारे गए हैं. हम इसे बंद होते देखना चाहते हैं. हम इस प्रक्रिया में काफी हद तक शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात बीते सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कही जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. #WATCH US President Donald Trump says "There’s a terrible thing going on right now between Pakistan and India. It's a very very bad situation and it is a dangerous situation between the two countries. We would like to see it stop. Lot of people were just killed." #PulwamaAttack pic.twitter.com/oZAi4pRVsU — ANI (@ANI) February 23, 2019 ट्रंप ने कहा- भारत किसी ठोस निर्णय पर विचार कर रहा है. भारत ने इस हमले में अपने 50 लोगों को खोया है. मैं भी इस बात को समझ सकता हूं. उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन दोनों देशों के अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा, हम बात कर रहे हैं. बहुत से लोग हैं. यह एक बहुत ही नाजुक संतुलन होगा. जो कुछ हुआ है उसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सारी समस्याएं हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार किया है और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठकों के लिए काम किया जा रहा है. #WATCH US Pres says, "I stopped paying Pak the 1.3 billion dollars that we were paying them. We may set up some meetings with Pak. Pak was taking strong advantage over US. We've had, we've developed a better relationship with Pak over the last short period of time than we had." pic.twitter.com/5b05CKDZvT — ANI (@ANI) February 23, 2019 ट्रंप ने कहा- मैंने पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना बंद कर दिया, जो हम उन्हें दिया करते थे. इस बीच, हम पाकिस्तान के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं. पाकिस्तान ने अन्य अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शासनकाल में अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है. हम हर साल पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर रहे थे. ट्रंप ने कहा- मैंने उस भुगतान को समाप्त कर दिया क्योंकि वह उस तरह से हमारी मदद नहीं कर रहे थे, जैसी उन्हें करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध बेहतर हुए हैं.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi https://ift.tt/2Eb15z0

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here