गडकरी का राहुल गांधी पर पलटवार, 'मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं' - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 5 February 2019

गडकरी का राहुल गांधी पर पलटवार, 'मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं'

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रंखला मे राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है.' राहुल गांधी ने की थी गडकरी की हिम्मत की सराहना गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का सहारा लिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि गडकरी जी, बीजेपी में एक आप ही हैं जिनमें बोलने की हिम्मत है. साथ ही उन्होंने गडकरी से अपील की थी कि वह राफेल सौदे में हुए कथित घोटाले को लेकर भी कुछ बयान दें. @RahulGandhi जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है। — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 4, 2019 राफेल पर देश का हित सामने रख किया सौदा कांग्रेस अध्यक्ष के इन बयानों पर पलटवार करते हुए गडकरी ने ट्वीट किया, 'यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं. रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है.' कांग्रेस की नीतियों पर भी किया गडकरी ने प्रहार इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी और उसकी नीतियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'आपकी नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदीजी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे है. आप समेत कुछ लोगों को मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है.'

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi http://bit.ly/2GmE4fp

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here