रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर में दूसरे दिन भी ED ने की नौ घंटे तक पूछताछ - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 14 February 2019

रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर में दूसरे दिन भी ED ने की नौ घंटे तक पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से लगातार दूसरे दिन बुधवार को जयपुर में लगभग नौ घंटे पूछताछ की. राज्य के बीकानेर जिले में हुए कथित जमीन घोटाले के संबंध में उनसे यह पूछताछ की गई. वाड्रा सुबह 10.26 बजे निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. उनसे लगभग नौ घंटे की पूछताछ की गई. बीच में उन्हें एक घंटे का भोजनवकाश भी दिया गया. वह रात 8.40 बजे ईडी कार्यालय से निकले और सीधे हवाई अड्डा चले गए. वाड्रा से मंगलवार को भी लगभग नौ घंटे पूछताछ हुई थी. वाड्रा अपनी मां मॉरीन वाड्रा के साथ जयपुर स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन मौरीन को कुछ घंटे बाद कार्यालय से जाने की अनुमति दे दी गई थी. यह भी पढ़ें- जानिए बीकानेर की उस जमीन की ABCD जिसे लेकर वाड्रा से चल रही है पूछताछ इस पूछताछ के बाद वाड्रा ने फेसबुक पर इमोशनल पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी मां मॉरीन वाड्रा को हुई परेशानियों का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा, समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार एक वरिष्ठ नागरिक के साथ बदले की भावना से क्यों काम कर रही है. वो भी उस महिला के साथ, जिसने अपनी बेटी को सड़क दुर्घटना में खोया है. उसके बेटे और पति की डायबिटिज की बीमारी की वजह से मौत हो गई. वाड्रा ने कहा, परिवार में तीन मौतों के बाद मैंने सिर्फ उन्हें (मॉरीन वाड्रा को) अपने कार्यालय में मेरे साथ समय बिताने के लिए कहा ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं और हम दोनों अपने दुख से उबर सकें.' वाड्रा से हाल ही में दिल्ली में ईडी ने तीन बार पूछताछ की. एजेंसी वाड्रा के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- हमेशा सच्चाई की जीत होगी राजस्थान हाईकोर्ट ने वाड्रा और उनकी मां से कहा था कि वे एजेंसी को जांच में सहयोग करें. इसके बाद दोनों ईडी कार्यालय में हाजिर हुए. ईडी ने 2015 में वाड्रा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. (इनपुट भाषा से)

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2GFUYFP

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here