शिवसेना का PM पर निशाना, 'राजनीतिक विरोधियों पर नहीं पाकिस्तान पर सर्जिकल हमला करें' - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 20 February 2019

शिवसेना का PM पर निशाना, 'राजनीतिक विरोधियों पर नहीं पाकिस्तान पर सर्जिकल हमला करें'

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक 'लहर' न तो कश्मीर मुद्दा सुलझा पाई और न ही जवानों की हत्या रोक पाई है. केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि अब समय आ गया है कि जवानों की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर हमला किया जाए. साथ ही पार्टी ने कहा कि पुलवामा हमले के दोषियों से निपटने का प्रधानमंत्री का आश्वासन उनकी कार्रवाइयों में दिखना चाहिए. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि यह राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ 'सर्जिकल हमला' करने का समय नहीं है. सामना के संपादकीय में कहा गया कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को 'अलग थलग' करने के लिए अपनी पीठ थपथपाई है, लेकिन पड़ोसी देश भारतीय जमीन पर अब भी आतंकी हमले कर रहा है. उसने कहा, 'देश ने गुस्से और राजनीतिक जीत की लहरें देखी हैं, लेकिन इससे न तो कभी कश्मीर का मुद्दा सुलझा और न ही जवानों की हत्या रुकी.' शिवसेना ने उरी में सेना के ठिकानों पर हुए हमले के जवाब में नियंत्रण रेखा पर 2016 में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि वास्तविक सर्जिकल हमला क्या है. जिस तरह अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर (अलकायदा प्रमुख) ओसामा बिन लादेन को (अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमले के लिए) मारा, वह सर्जिकल हमला कहलाता है.' पार्टी ने कहा, 'ये राजनीतिक विरोधियों पर सर्जिकल हमला करने का समय नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान पर हमला करने और हमारे जवानों की हत्या का बदला लेने का समय है. प्रधानमंत्री ने बदला लेने की बात की है, अब उनकी यह कथनी करनी में बदलनी चाहिए.' शिवसेना ने कहा, अगर सरकार ने वह हिम्मत दिखाई, जो श्रीलंका ने लिट्टे का खात्मा करने में दिखाई थी और देश को आतंकवाद मुक्त किया था, तो भारत, पाकिस्तान जैसे 100 देशों से छुटकारा पा लेगा. संपादकीय में पार्टी ने लिखा है, 'यह समय राजनीति में लिप्त होने का नहीं बल्कि हमारे जवानों के साथ एकजुटता से खड़े होने का है.'

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2Ip3Thu

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here