जाह्नवी के जन्मदिन को अर्जुन ने बनाया खास, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छूने वाली बातें - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 7 March 2019

जाह्नवी के जन्मदिन को अर्जुन ने बनाया खास, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छूने वाली बातें

बीते दिन ही जाह्नवी कपूर का 22वां जन्मदिन था. अपने इस खास दिन को जाह्नवी ने अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ वाराणसी में सेलिब्रेट किया. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने बधाई संदेश भेजे लेकिन इन सबमें जो सबसे खास था, वो था भाई अर्जुन कपूर का मैसेज. अर्जुन ने किया जाह्नवी को विश बीते दिन ही जाह्नवी कपूर ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाई भरे संदेश मिल रहे हैं. लेकिन उनके भाई अर्जुन कपूर ने भी देर रात जाह्नवी के लिए पोस्ट किया. अर्जुन ने जाह्नवी के साथ एक खास तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, ‘तो मुझे एक ऐसी तस्वीर मिल गई है, जिसे मैंने आज तक यूज नहीं किया है. जाह्नवी तुमको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है किइस साल तुम खुद को ढूंढने में कामयाब रहोगी और तुम्हें ये अहसास होगा कि ये दुनिया तुम्हारे लिए है. हमेशा सबका आदर और सम्मान करो और जमीन से जुड़ी रहो. हमें पूरी उम्मीद है कि जितना प्यार तुम पंकू जी को देती हो, उतना ही प्यार तुम हम सबको इस साल दोगी...’ View this post on Instagram Ok see I found an unused picture @janhvikapoor happy birthday hope this year is the beginning of you discovering urself & realising the world is ur oyster... Stay grateful stay humble & stay grounded.... Also I hope truly that u give us the same love this year that u give Pankoo ji !!! A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Mar 6, 2019 at 8:25am PST किसे पंकू कह रहे हैं अर्जुन? जाह्नवी को अर्जुन ने तो ढेर सारी शुभकामनाएं भेज दीं लेकिन साथ ही उनकी टांग खिंचाई भी कर दी. हालांकि, ये पता नहीं चल पा रहा है कि अर्जुन ने पंकू कहकर किसकी तरफ इशारा किया है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi https://ift.tt/2EEDlUs

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here