गुजरात में प्रियंका गांधी की हुंकार, कहा- आजादी की लड़ाई से कम नहीं चुनाव - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 16 March 2019

गुजरात में प्रियंका गांधी की हुंकार, कहा- आजादी की लड़ाई से कम नहीं चुनाव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में उन पर तीखा हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि देश में चारों तरफ नफरत फैलाई जा रही है जिसका सभी को मिलकर मुकाबला करना है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की लगातार कोशिश की जाएगी, लेकिन वे रोजगार, किसानों और महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सवाल पूछते रहें. प्रियंका ने कांग्रेस की जनसभा में कहा, 'पहली बार गुजरात आई हूं और पहली बार उस साबरमती आश्रम गई जहां से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए संघर्ष की शुरुआत की थी. वहां बैठकर लगा कि आंखों में आंसू आ जाएंगे. उन लोगों की याद आई जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया.' उन्होंने कहा, 'यह देश प्रेम, सद्भाव और आपसी प्यार के आधार पर बना है. आज जो कुछ देश में हो रहा है उससे दुख होता है.' कांग्रेस महासचिव ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा, 'इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरूक बनें. आपकी जागरूकता एक हथियार है, आपका वोट एक हथियार है, लेकिन ये एक ऐसा हथियार है जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचानी, किसी को दुखी नहीं करना, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना है. ये एक ऐसा हथियार है जो आपको मजबूत बनाएगा.' उन्होंने कहा, 'आपको बहुत गहराई से सोचना पड़ेगा कि ये चुनाव क्या है? इसमें आप क्या चुनने जा रहे हैं? आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं, फिजूल के मुद्दे नहीं उठने चाहिए, जो मुद्दे उठने चाहिए वो ये होने चाहिए कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है? आप आगे कैसे बढ़ेंगे? नौजवानों को रोजगार कैसे मिलेगा? महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी? आगे कैसे बढ़ेंगी? किसानों के लिए क्या किया जाएगा?' प्रियंका ने कहा कि ये चुनावी मुद्दे हैं और आपकी जागरूकता ही इन मुद्दों को आगे ला सकती है. उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, 'जो आपके सामने बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं, उनसे पूछिए कि जो 2 करोड़ रोजगार, जिनका उन्होंने आपको वचन दिया था, वो रोजगार कहां है? उनसे पूछिए कि जो 15 लाख आपके खाते में आने थे, वो 15 लाख कहां गए? जिन महिलाओं की सुरक्षा की बात करते थे, उन महिलाओं को किसने पूछा है इन पांच सालों में?' कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'आगे आने वाले दो महीनों में आपके सामने तमाम मुद्दे उछाले जाएंगे, आपकी जागरूकता ही इस देश को बनाएगी. ये आपकी जिम्मेदारी है, आपकी देशभक्ति इसी में प्रकट होनी चाहिए.' प्रियंका ने कहा, 'आवाज यहीं से उठनी चाहिए. आप उन्हें बताइए कि इस देश की फितरत क्या है? इस देश की फितरत है कि नफरत की हवाओं को प्रेम एवं करुणा में बदलेगी.' उन्होंने कहा, 'आने वाले दिनों में सही फैसला लीजिए. सही सवाल करिए. यह देश आपने बनाया है. यह (चुनाव) आजादी की लड़ाई से कम नहीं है. संस्थाएं नष्ट की जा रही है. जहां देखिए वहां नफरत फैलाई जा रही है. हम मिलकर काम करें और एकजुट होकर आगे बढ़ें.'

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2F81x2T

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here