मसूद अजहर के भाई ने माना- भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह हुए JeM के ठिकाने - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 March 2019

मसूद अजहर के भाई ने माना- भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह हुए JeM के ठिकाने

पुलवामा हमले का बदला लेते हुए भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए थे. इस हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई अम्मार का एक ऑडियो सामने आया है. इसमें उसने माना है कि उसके ठिकाने पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया था. अम्मार ने ये भी माना है कि भारतीय वायुसेना ने उस जगह पर बम गिराए जहां जैश आतंकियों को ट्रेनिंग देता था. ऑडियो पाकिस्तान से निष्कासित पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने ट्वीट किया है, हालांकि फ़र्स्टपोस्ट इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. उसने माना कि भारत ने किसी एजेंसी की बिल्डिंग पर हमला नहीं किया या किसी एजेंसी के मुख्यालय पर हमला नहीं किया बल्कि भारत ने उस जगह को निशाना बनाया जहां एजेंसी के लोग आ कर मीटिंग करते थे. ऑडियो के मुताबिक, इस कैंप में युवाओं को जिहाद की ट्रेनिंग मिलती थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कैम्प में ट्रेनिंग के बाद ही आतंकी कश्मीर का रुख करते थे. माना जा रहा है कि यहां फिदायीन हमलावरों की भी ट्रेनिंग कराई जाती थी. पाकिस्तान से निष्कासित पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने भी इस ऑडियो को पोस्ट किया है. #Exclusive: In a sermon in #Pakistan, #JaisheMohammad leader accepts Indian planes were targeting their center in #Balakot. He criticizes @ImranKhanPTI for releasing #IndianAirForce pilot #Abhinandhan. He also calls Pakistanis for joining #jihad in Indian-administered #Kashmir pic.twitter.com/j4pQ4WG96T — Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) March 2, 2019 पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे JeM के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई. हालांकि सरकार ने इस संबंध में कोई आंकड़े जारी नहीं किया है. (न्यूज 18 से साभार)

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi https://ift.tt/2EHtUEG

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here