News18RisingIndia: चुनाव में डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे- रविशंकर प्रसाद - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 4 March 2019

News18RisingIndia: चुनाव में डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे- रविशंकर प्रसाद

News18RisingIndia कार्यक्रम में सोमवार को मोदी सरकार के तीन अहम कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कहा कि 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव में हम डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे. बीजेपी के चुनाव मंत्र पर बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'पिछले चार सालों में हमने जो काम किया वह इस बात उदाहरण है कि हमने भारत को कैसे बदला. आज भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है. यह जनता के लिए लो-कॉस्ट टेक्नोलॉजी है. आप ई-गवर्नेंस देखिए. आज भारत का गरीब खुद को मजबूत समझने लगा है.' प्रसाद ने कहा, 'आज भारत दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था है, हम इसे पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. भारत में स्टार्ट-अप के लिए सबसे बड़ा मूवमेंट चलाया जाएगा.' सोशल मीडिया के दौर में चुनाव पर बात करते हुए प्रसाद ने कहा, 'मैं एक जनरल आइडिया दे सकता हूं. मैंने यह साफ किया है कि सोशल मीडिया कंपनियों का भारत में बिजनेस करने के लिए स्वागत है. लेकिन चुनाव में फायदे के लिए भारतीयों के डेटा का गलत इस्तेमाल बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार के डाटा की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.' कार्यक्रम में मौजूद कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा कि 'आप देखेंगे तो पाएंगे कि हमारा निर्यात लगातार बढ़ रहा है. जिससे विदेशों में भी इमेज सुधर रही है. प्रभु ने कहा कि अभी हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, लेकिन ये जल्दी ही तीसरे नंबर पर आ जाएगी.' चुनाव और कांग्रेस से जुड़े सवाल पर रविशंकर ने कहा कि 'विपक्ष का कौन सा प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट है कोई मुझे बताए, मायावती जी, ममता जी, अखिलेश, कौन होगा इनका पीएम कैंडिडेट?' कार्यक्रम में मौजूद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'आने वाले समय में रेलवे सबसे ज्यादा मुनाफे वाली संस्था बन जाएगी. गोयल ने आगे कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट का मतलब सरकार का कोई विभाग ख़त्म करना नहीं है.' गोयल ने कहा कि 'पब्लिक सेक्टर बैंकों के बिना देश के विकास में हम काफी पीछे छूट जाते, इन बैंकों ने उद्योग के विकास में बड़ा योगदान दिया है.' (साभार: न्यूज18)

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2U7F7ns

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here