Pulwama Attack पर पाकिस्तान ने फिर बोला झूठ, कहा- भारत ने जो 22 Location दी, वहां कोई टेरर कैंप नहीं - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 31 March 2019

Pulwama Attack पर पाकिस्तान ने फिर बोला झूठ, कहा- भारत ने जो 22 Location दी, वहां कोई टेरर कैंप नहीं

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) पर पाकिस्तान ने एक और झूठ बोला है. पाकिस्तान ने कहा है कि पुलवामा हमले में उसकी भूमिका के सबूत नहीं मिले हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने जिन 22 जगहों के बारे में बताया है, वहां पर कोई आतंकवादी शिविर (Terror Camp) नहीं है. ऐसे में अगर भारत सरकार की ओर से कोई गुजारिश (Request) आती है, तो पाकिस्तान इन स्थानों का दौरा करने की इजाजत देने को तैयार है. न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर 54 लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक हमले से किसी के संबंध के बारे में पता नहीं चला है. PTI के मुताबिक, पाकिस्तान का यह भी कहना है कि आगे जो भी जानकारी आएगी, वह नियमों के अनुसार भारत के साथ साझा कर दी जाएगी. पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों में कहीं भी पाकिस्तान का कोई संबंध स्थापित नहीं हो रहा है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत यदि हमें कोई ताजा सबूत सौंपता है, तो हम उसकी जांच कर कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमिशन को 27 फरवरी को पुलवामा हमले के संबंध में डॉजियर (Documents) सौंपा था. भारत ने अपने डॉजियर में ऐसे सबूत पेश किए थे, जिससे पता चलता था कि पुलवामा हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही हाथ है. इसके अलावा भारत ने बताया था कि पाकिस्तान में जैश के कैंप और उनके लीडरों के होने के भी सबूत सौंपे थे. [caption id="attachment_193163" align="alignnone" width="1002"] 14 फरवरी को JeM के फिदायीन कश्मीरी आतंकी ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ जवानों को ले जा रहे बस से टकरा दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे (फोटो: रॉयटर्स)[/caption] बीते 14 फरवरी को दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (PoK) के पार जाकर जैश के ट्रेनिंग कैंपों पर हमला किया था. 26 फरवरी को रात तकरीबन साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया. सूत्रों ने बताया कि बालाकोट में जिस जगह एयर स्ट्राइक हुआ वो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुदूर घाटी में बसा एक शहर है.

from Latest News देश Firstpost Hindi https://ift.tt/2uwEUyT

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here