UP सरकार के दो साल पूरे, CM योगी बोले- 2 सालों में नहीं हुआ एक भी दंगा - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 21 March 2019

UP सरकार के दो साल पूरे, CM योगी बोले- 2 सालों में नहीं हुआ एक भी दंगा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने 2 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उनकी सरकार में अब तक हुए कामों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, पिछले 24 महीने में कानून व्यवस्था नजीर बनी और पटरी पर लौटी, करीब 12000 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया और 70 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गए. योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज राज्य में निवेश का माहौल बना हुआ है. पिछले दो साल में डेढ़ लाख करोड़ रूपए का निवेश हुआ, पिछले 10 साल से कहीं ज्यादा निवेश गत दो साल में हुआ है. अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 12 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपए, लघु किसानों को साल भर में छह हजार रूपए मिलेंगे. उन्होंने कहा, सालों से लटकी वाणसागर परियोजना पूरी की गई. उन्होंने कहा, हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गई. किसानों को एमएसपी के साथ-साथ लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम मिल रहा है. इसी के साथ हर किसान का औसतन 60 हजार रुपए का कर्ज माफ किया गया. उन्होंने कहा, बीजेपी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ. कांग्रेस पर साधा निशाना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक सरकार रही, लेकिन पार्टी ने बदले में इसे बीमारू राज्य बना दिया. UP CM Yogi Adityanath on completion of 2 years of UP govt: Congress ruled the state for the maximum time period after independence, and in return the party gave the state designation of a 'BIMARU' state. pic.twitter.com/JnzldSY5Tc — ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2019 सीएम योगी ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में दो साल में 15 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए, टेली मेडिसिन सुविधा आरंभ कराई जा रही है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाया और एक करोड़ से अधिक लोगों तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचाए गए. (भाषा से इनपुट)

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2UJKv0e

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here