फ्लाइट में बैठ कर अपने शहर को देखने का अलग ही रोमांच है, लेकिन यह कुछ ही सेकंड के लिए होता है। नवाबों के शहर में जल्द ही आप यह रोमांचक नजारा देख सकेंगे। पर्यटन विभाग ने लखनऊ में हेलिकॉप्टर जॉय राइड शुरू करने का फैसला किया है। इससे लोग 8 से 10 मिनट तक शहर के हवाई नजारे ले सकेंगे और इन नजारों को अपने कैमरे में भी कैद कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस सुविधा के लिए प्रति व्यक्ति 3000 रुपये का शुल्क तय हो सकता है। जॉय राइड के तहत लोगों को हेलिकॉप्टर से शहर के दर्शनीय स्थलों की सैर करवाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत लोग हुसैनाबाद हेरिटेज जोन, आंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, प्राणि उद्यान और हजरतगंज के अलावा चंद्रिका देवी मंदिर सहित कई जगहों का हवाई नजारा ले सकेंगे। हेलिकॉप्टर से पर्यटन स्थलों की सैर पर्यटन विभाग ने हेलिकॉप्टर जॉय राइड की योजना महीनों पहले बनाई थी। इसके तहत पर्यटकों और शहर के लोगों को हेलिकॉप्टर से पर्यटन स्थलों की सैर करवाने का प्रस्ताव है। यह सुविधा शुरू करने के लिए पहले हेलिपोर्ट का निर्माण होना है। कमिश्नर दफ्तर सभागार में सोमवार को हुई बैठक में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए रमाबाई आंबेडकर स्थल के सामने और स्मृति उपवन स्थल के पास जमीन तलाश ली गई है। शहर की ऐतिहासिक इमारतों की मरम्मत और संरक्षण के लिए 80 लाख का बजट पास किया गया है। इसके तहत भूलभुलैया, दिलकुशा गार्डन, बारादरी और शाहनजफ इमामबाड़ा सहित कई इमारतों में संरक्षण से जुड़े काम होंगे। इसके साथ यहां वॉटर कूलर और टॉइलट भी बनवाए जाएंगे। आर्कियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के इंदु कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को इन इमारतों के परिसर में पौधारोपण भी किया जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2YeEObS
No comments:
Post a Comment