बेस्ट की बसों में न्यूनतम किराया अब 8 नहीं पांच रुपये - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 9 July 2019

बेस्ट की बसों में न्यूनतम किराया अब 8 नहीं पांच रुपये

मुंबई रोज-रोज पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले मुंबईकरों के लिए एक अच्छी खबर है। द्वारा का न्यूनतम किराया 5 रुपये करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि इस प्रस्ताव की सरकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बेस्ट समिति के अध्यक्ष अनिल पाटणकर ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से आधिकारिक गजट प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं, बेस्ट महाप्रबंधक सुरेंद्र बागड़े की ओर से मंगलवार को इस प्रस्ताव लागू करने की पुष्टि की गई। दो दिन पहले एमएमआरटीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) की औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया गया था। बेस्ट बसों का न्यूनतम किराया 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया गया है। इसके बाद हर 5 किलोमीटर पर किराया क्रमश: बढ़ेगा। सामान्य बसों में अधिकतम किराया 20 रुपये होगा। एसी बसों का किराया भी न्यूनतम 6 रुपये और अधिकतम 25 रुपये होगा। बेस्ट बसों का दैनिक पास निकालने वाले भी 50 रुपये में सामान्य बसों से और 60 रुपये में एसी बसों से सफर कर पाएंगे। बढ़ सकते हैं लाखों यात्री किराया घटाने से लाखों नए यात्रियों के फिर से बेस्ट की बसों से जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले कुछ सालों में लगातार गिर रही यात्रियों की संख्या से चिंतित बेस्ट के लिए यह कदम संजीवनी माना जा रहा है। बेस्ट की ओर यात्री बढ़ने से शेयर ऑटो, टैक्सी, ऐप आधारित टैक्सी समेत प्राइवेट वाहनों का बोझ कम होगा, फलस्वरूप रास्तों पर ट्रैफिक भी कम होगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2XPUeXB

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here