लखनऊ उत्तर प्रदेश में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए राज्यपाल पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सुरक्षा घेरे से सुरक्षाकर्मियों को कम करने की पहल की है। राज्यपाल और सीएम की इस पहल के बाद गृह विभाग ने सभी माननीयों की सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने का फैसला किया है। जिनके पास भी जरूरत से अधिक सुरक्षाकर्मी होंगे, उन्हें वापस लिया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर माननीयों व वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में भारी कटौती की पहल की है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनके सुरक्षा घेरे का रिव्यू करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी सुरक्षा गैर जरूरी है, उसे कम किया जाए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए तय सुरक्षा मानकों और उनके जीवन भय को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का रिव्यू करवाया गया। पूरी रिपोर्ट आने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी को हटाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी की थी समीक्षा अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई नेताओं को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की थी। इसमें मंत्री सुरेश राणा की केंद्रीय सुरक्षा हटा दी गई। साथ ही बीजेपी विधायक संगीत सोम, बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की सुरक्षा में कमी की गई। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा से एनएसजी कमांडो को हटाने के आदेश दिए गए थे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/33Jvbph
No comments:
Post a Comment