योगी ने ली नए मंत्रियों की क्लास, बताया 'क्या न करें'! - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 22 August 2019

योगी ने ली नए मंत्रियों की क्लास, बताया 'क्या न करें'!

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम एनेक्सी में मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के साथ बैठक की। योगी ने उन्हें उनकी जिम्मेदारी समझाई। क्या करना है इससे अधिक फोकस 'क्या नहीं करना पर है' किया। उन्होंने कहा कि आप लोग जितना सहज रहेंगे जनता के बीच उतने प्रभावी रहेंगे। बेहतर काम ही ईनाम देगा। सीएम ने मंत्रियों को पिछले ढाई साल में सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं से अवगत कराया। कहा, आप लोग इसकी विस्तृत जानकारी रखें, जिससे क्षेत्र में जाएं तो वास्तविक मूल्यांकन कर सकें। आगे प्रभारी बनेंगे तो इन योजनाओं की समीक्षा आपको करनी होगी, इसलिए जानकारी जरूरी है। वीआईपी कल्चर से दूरी बनाएं, होटलों में ठहरने के बजाय सरकारी गेस्ट हाउसों को तरजीह दें। भाषा में संयम, काम में ईमानदारी और व्यवहार में शालीनता रखें। सूत्रों के अनुसार सीएम ने साफ कहा कि प्रदर्शन ही कसौटी है। परिणाम नहीं देंगे तो उसके प्रतिकूल नतीजे होंगे। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में की गई छंटनी की ओर सीएम का इशारा था। योगी ने बताया क्यों दिया प्रमोशन केंद्र-प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विभागों के मंत्रियों को प्रमोशन का तोहफा मिला। सीएम ने खुद मीडिया के सामने बताया कि उन्होंने प्रमोशन क्यों दिया गया। योगी ने कहा कि महेंद्र सिंह की अगुवाई में ग्राम्य विकास विभाग ने 12 राष्ट्रीय पुरस्कारों में सभी जीते। मनरेगा में शानदार काम हुआ। सुरेश राणा की अगुवाई में गन्ना विकास विभाग ने जितना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ उतना दस सालों में नहीं हुआ। सीएम ने पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। अनिल राजभर ने होमगार्ड विभाग में कई अहम सुधार किए। नीलकंठ तिवारी ने संगठन व सरकार दोनों ही जिम्मेदारियों को बेहतर निभाया। शपथ के बीच आशीर्वाद व जयकारे शपथ लेने के बाद कई मंत्रियों ने मंच से ही भारत माता की जय के नारे लगाए। रविंद्र जायसवाल के शपथ के दौरान उनके समर्थकों ने 'हर हर महादेव' का घोष किया। रविंद्र वाराणसी से आते हैं। अधिकतर मंत्रियों ने शपथ लेने के बाद महंत योगी आदित्यनाथ के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम व राज्यपाल ने बुके देकर मंत्रियों का स्वागत किया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/31UwJuU

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here