मुंबई मुंबई के दौरे पर आए राष्ट्रपति ने मशहूर गायिका और भारत रत्न से सम्मानित से उनके घर जाकर मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित लता मंगेशकर के घर गए और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। बाद में राष्ट्रपति ने टि्वटर पर लिखा, ‘लता मंगेशकर से मुंबई में उनके आवास पर मिलकर प्रसन्न हूं। भारत का गौरव लता जी ने अपने भावपूर्ण मधुर संगीत से हमारी जिंदगियों में मिठास भर दी है। वह अपनी सादगी और इनायत से हमें प्रेरित करती रही हैं।’ लता मंगेशकर ने भी राष्ट्रपति कोविंद के ट्वीट पर जवाब में लिखा, ‘नमस्कार, हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी जब आत्मीयता से आए और मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की तो मैंने काफी सम्मानित महसूस किया। मैं आभारी हूं। सर, आपने हमें गौरवान्वित किया।’ लता मंगेशकर ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह राष्ट्रपति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद, बेटी स्वाति कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव उनकी पत्नी विनोदा राव और महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावडे भी मौजूद थे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2MnzOzZ
No comments:
Post a Comment