न्यू यॉर्क यूएस ओपन के महिला एकल वर्ग में कनाडा की 19 साल की टेनिस प्लेयर ने जीत दर्ज की है। ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने के लिए एंड्रीस्कू ने सेरेना को 6-3, 7-5 से मात दी है। एंड्रीस्कू ने शुरू से ही सेरेना पर दबाव बनाए रखा और अंत में खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। यह किसी कनाडाई खिलाड़ी की पहली जीत है। एंड्रीस्कू ने सेरेना को 24वीं बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से रोक दिया है। में सेरेना की यह लगातार दूसरी हार है। कनाडा की 19 साल की टेनिस प्लेयर बियांका एंड्रीस्कू ने एक बेहद कड़े मुकाबले में बेलिंडा बेनसिच को मात देकर यूएस ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था। एंड्रीस्कू ने दो सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में स्विट्जरलैंड की बेनसिच को 7-6 (7-3), 7-5 से मात दी थी और फाइनल में प्रवेश किया किया। वहीं 23 बार ग्रैंड स्लैम रहीं ने एलिना स्वितोलिना को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया था। सेरेना 24वें ग्रैंडस्लैम की कोशिश में जुटी थी ताकि वह मारग्रेट कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी कर लें लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकीं। उन्होंने गुरुवार को अंतिम चार के मुकाबले में यूक्रेन की स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से मात देकर उनका सफर समाप्त कर दिया था जो अपने प्रदर्शन में सुधार करके पिछले दो ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। हालांकि स्वितोलिना इसके बावजूद सोमवार को जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जायेंगी जो उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होगी। इस खिताब को जीतने के साथ ही मारिया शारापोवा के बाद यह खिताब हासिल करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं । शारापोवा ने 2006 में अमेरिकी ओपन जीता था । पहली बार अमेरिकी ओपन मुख्य ड्रा में खेल रही एंड्रीस्कू ने 13वीं रैंकिंग वाली स्विटजरलैंड की बेंचिच के खिलाफ पहले सेट में सेट प्वाइंट बचाया था। यह मुकाबला उसने टाइब्रेकर में जीता। दूसरे सेट में वह 2 . 5 से पीछे थे लेकिन उसके बाद आखिरी पांच गेम अपने नाम करके हासिल करके जीत दर्ज की। (एपी से इनपुट के साथ)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Lxhh1d
No comments:
Post a Comment