संजय गांधी अस्पताल में बन रहा सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 30 September 2019

संजय गांधी अस्पताल में बन रहा सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर

नई दिल्ली में बन रहा 362 बेड की क्षमता वाला ट्रॉमा सेंटर, एम्स ट्रॉमा सेंटर से भी बड़ा होगा। अभी पूरे एम्स में है। रविवार को संजय गांधी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनाने का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। आनेवाले वक्त में यह देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बन जाएगा। दिल्ली सरकार यहां पर 50 पर्सेंट बेड इमरजेंसी, ट्रॉमा केयर और आईसीयू के लिए बना रही है। इसके निर्माण से दिल्ली में एक्सिडेंट के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अक्सर उन्हें बेड की कमी से इलाज नहीं मिल पाता। दिल्ली में सबसे पहला ट्रॉमा सेंटर दिल्ली सरकार ने 1998 में एलएनजेपी अस्पताल की मदद से सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर बनाया था। यहां बेड की कुल क्षमता सिर्फ 49 है। इसके बाद एम्स ने ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की। साल 2006 में एम्स ने जयप्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर शुरू किया। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वहां बेड की कुल क्षमता 243 है। इनमें 232 जनरल और 11 प्राइवेट बेड हैं। सूत्रों के अनुसार, यहां अभी 5 ऑपरेशन थियेटर हैं और लगभग 26 से 30 आईसीयू बेड हैं। इसी तर्ज पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी 2008 में ट्रॉमा सेंटर शुरू किया। छह फ्लोर की बिल्डिंग बनाई गई और यहां पर कुल 78 बेड से सेंटर शुरू किया गया। साथ में तीन ऑपरेशन थिएटर और 11 आईसीयू बेड थे। लेकिन, जिस तरह से दिल्ली में रोड एक्सिडेंट के मामले आते हैं, उसे देखते हुए यह सुविधा कम ही आंकी जा रही थी। इन तीनों ट्रॉमा सेंटर में एनसीआर के मरीजों का भी दबाव होता है। अब संजय गांधी अस्पताल में 362 बेड की क्षमता का सेंटर बनने से राहत मिलेगी। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस ट्रॉमा सेंटर के अंदर आईसीयू, इमरजेंसी बेड्स भी हैं और ट्रॉमा सेंटर भी। साथ में 6 ऑपरेशन थिएटर भी हैं। मंत्री ने कहा कि आमतौर पर अस्पताल में आदमी तब जाता है, जब इमरजेंसी होती है। उसको वहां इमरजेंसी बेड मिलना चाहिए, इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया कि हम 40 फीसदी बेड इमरजेंसी, ट्रॉमा, आईसीयू के लिहाज से बनाएंगे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nGEvd6

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here