कैशबैक का झांसा दे पूछा OTP, ₹30 हजार उड़ाए - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 15 January 2020

कैशबैक का झांसा दे पूछा OTP, ₹30 हजार उड़ाए

लखनऊ के गोमतीनगर निवासी एक व्यापारी को साइबर जालसाज ने ठग लिया। जालसाज ने उन्हें के बोनस पॉइंट कैश करवाने का झांसा देकर हासिल कर लिया और 30 हजार की चपत लगा दी। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली। विवेक खंड-5 निवासी व्यापारी अनुराग कुशवाहा के पास आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर एक शख्स ने उन्हें कॉल की और खुद को बैंककर्मी बताया। कॉलर के पास क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी होने की वजह से उन्हें विश्वास हो गया कि वह बैंक से ही बोल रहा है। जालसाज ने उन्हें बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 8 हजार बकाया है, जबकि आपके पास कुछ बोनस पॉइंट भी मौजूद हैं। अगर आप बोनस पॉइंट कैश करवा लें तो आप का बकाया कम हो जाएगा। झांसे में फंसे पीड़ित ने जालसाज की बात मान ली। ओटीपी पूछकर कर ली 30 हजार की शॉपिंगकुछ ही पल में जालसाज ने पीड़ित के फोन पर ओटीपी नंबर भेजा। ओटीपी बताते ही पीड़ित के खाते से 30 हजार की शॉपिंग हो गई। मेसेज देख पीड़ित को शक हुआ तो उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक करवाया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर अमित दुबे का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/36S6AA0

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here