कोरोना से भारत में अब तक कुल 20 मौतें, मरीज 700 पार - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday 27 March 2020

कोरोना से भारत में अब तक कुल 20 मौतें, मरीज 700 पार

दुर्गेश नंदन झा, नई दिल्ली से गुरुवार को देशभर में कुल 7 लोगों के मौते हुईं, जो किसी एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौते थीं। इस तरह से अब तक इस संक्रमण से देश में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 71 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दिल्ली में चार शामिल हैं। राज्यों की रिपोर्टों के अनुसार, इस प्रकार भारत में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 700 के पार हो गई, जो 727 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 से हुईं 6 नई मौतों की पुष्टि की है। मंत्रालय द्वारा पुष्टि की गई मौतों की कुल संख्या 16 है, जबकि 88 नए मामलों की सूचना दी गई है। उसके अनुसार, संक्रमित लोगों की संख्या 694 है। इसमें मुंबई की दो मौतें (दोनों 65 वर्षीय महिलाएं हैं) को जोड़ा नहीं गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में सोपोर के एक 65 वर्षीय व्यापारी और राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है। बता दें कि इस संक्रमण से अब तक मौतों में बुजुर्गों की संख्य अधिक है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इस बारे में कहा, 'मरीज मधुमेह, किडनी रोग और स्ट्रोक से पीड़ित था।' एमपी में दूसरी मौतमध्य प्रदेश ने भी अपनी दूसरी मौत की सूचना दी है। एक 35 वर्षीय व्यक्ति (जिसकी विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था) की, जिसे बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां अस्पताल में कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया था और उसकी इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले राज्य की एक 65 वर्षीय महिला ने बीमारी से दम तोड़ा था। केरल में सबसे अधिक 137 मामलेगुजरात में गुरुवार को एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत और पांच नए सकारात्मक मामले दर्ज किए गए। राज्य में पॉजिटिव लोगों की संख्या 44 तक पहुंच गई है, जबकि 3 की मौत हुई है। भावनगर का रहने वाला ताजा पीड़ित हाल ही में दिल्ली आया था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वह कैंसर, मधुमेह और हृदय रोग से पीड़ित था। केरल में अब तक कोई कोविड -19 से कोई मौत नहीं हुई है। हालांकि राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक 19 मामले दर्ज किए हैं। यहां अब तक 137 रोगी हैं, जो देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं। महाराष्ट्र में कुल 8 नए मामले, जबकि दिल्ली में 4अन्य की बात करें तो महाराष्ट्र में 8 नए मामले दर्ज किए। यहां कुल 130 मामले हैं, जबकि कर्नाटक में 55, तेलंगाना में 45 और गुजरात में 44 हैं। दिल्ली में 4 नए मामले सामने आने से उसकी संख्या 39 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है। जिस दर से वे बढ़ रहे हैं वह अपेक्षाकृत स्थिर हो रहा है। हालांकि यह केवल प्रारंभिक ट्रेंड है। इसपर कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है। लॉकडाउन को फॉलों करें, वर्ना कोशिश हो जाएगी बेकारअग्रवाल ने कहा कि कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगा हुआ है। पॉजिटिव पाए जाने वालों के संपर्क का पता लगाने और उससे संबंधित सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। साथ ही लव ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- लॉकडाउन की वजह से किसी पॉजिटिव शख्स के संपर्क में नहीं आने से श्रृंखला टूटेगी। अगर इसे फॉलो नहीं किया जाएगा तो सारी कोशिश बेकार हो जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3dtLE69

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here