23 राज्यों में लॉकडाउन आज से, पर पेश होगा दिल्ली का बजट - Breaking News

by Professional Guide

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, 23 March 2020

demo-image

23 राज्यों में लॉकडाउन आज से, पर पेश होगा दिल्ली का बजट

Responsive Ads Here
photo-74765740
नई दिल्लीकोरोना पर पाबंदी के लिए दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देश के 23 राज्यों में 82 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेंगे। आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन के दौरान जहां तमाम चीजों पर पाबंदी होगी तो इसका असर सत्र पर भी देखने को मिल रहा है। अब इसे 5 दिन से घटाकर एक दिन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि पहले विधानसभा सत्र को 27 मार्च तक चलाने का प्रस्ताव था, लेकिन को देखते हुए इसक कम कर दिया गया है। हालांकि, संसद 2 बजे से शुरू होगी, जिसे रात 9 बजे तक चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। अभी तक सोमवार के बाद संसद अपने समय यानी सुबह 11 बजे से खुलने की संभावना है। लॉकडाउन की शुरुआत रविवार को तो पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू से हुई। देश के 1 अरब से ज्यादा लोगों ने संक्रमित होने से बचने को खुद को घरों में कैद रखा, लेकिन दिन चढ़ते ही पाबंदियां लगने का सिलसिला शुरू हो गया। कैबिनेट सेक्रेटरी की अगुआई में हुई बैठक के बाद देश में पहली बार ट्रेनों पर पाबंदी का फैसला लिया गया। ऐलान हुआ कि 31 मार्च की आधी रात तक यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। उन यात्रियों का किराया लौटाने के नियमों में ढील दी गई, जिन्होंने 21 मार्च से 21 जून के बीच की टिकट बुक कराई है। पाबंदी के दायरे में लोकल, मेट्रो और इंटरस्टेट बसें भी आएंगी। केवल जरूरी सामान ले जाने वाली मालगाड़ियां ही चलेंगी। केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले आए हैं, वहां केवल जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को ही आने-जाने की मंजूरी दें यानी इन जिलों को लॉकडाउन कर दें। फिर दिल्ली के सभी जिलों में पाबंदी लगा दी गई। सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार सुबह 6 बजे से 31 मार्च को आधी रात तक सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सब बंद रहेंगे। पड़ोसी राज्यों से सटी दिल्ली की सीमा सील रहेगी। हालांकि, जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी। हरियाणा के 7, राजस्थान ने 33, उत्तराखंड के 13, पंजाब के 22, ओडिशा के 30, बंगाल के 23, तेलंगाना के 31, बिहार के 38 जिलों में ऐसी पाबंदी लगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा (गौतम बुद्धनगर) समेत 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की। इन जिलों में 25 मार्च तक यह पाबंद रहेगी। आज सुबह 6 बजे से दिल्ली में ये सब बंद
  • जरूरतों की चीजों को छोड़ सभी बाजार, इंडस्ट्री बंद, पैसिंजर ट्रेनों और मेट्रो की आवाजाही नहीं होगी
  • डीटीसी की 25% बसों को छोड़ कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं, प्राइवेट बसों, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा पर भी रोक
  • दूसरे राज्यों से भी बसें, ट्रेन नहीं आ सकेंगी। डमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट्स पर भी रोक रहेगी
  • दिल्ली के यूपी-हरियाणा से लगे बॉर्डर सील रहेंगे, जरूरी चीजों जैसे दूध, सब्जी व खाने-पीने का सामान लाने की इजाजत होगी
  • दिल्ली के प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे, उनके परमानेंट और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ऑन ड्यूटी माने जाएगा। पूरी सैलरी देनी होगी
  • सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक, धर्म स्थल बंद रहेंगे, पाबंदी न मानने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
  • कोई कहता है कि मैं दूध, सब्जी, दवाई लेने जा रहा हूं या अस्पताल जा रहा हूं तो उसकी बात पर भरोसा किया जाएगा
लेकिन इन्हें मिली है छूट....
  • कानून व्यवस्था लागू करने वाले दफ्तर, पुलिस, हेल्थ, फायर, जेल से संबंधित ऑफिस खुले रहेंगे
  • राशन दुकानें, बिजली दफ्तर, पानी की सप्लाई, साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग खुले रहेंगे
  • सोमवार को बजट सत्र है, इससे जुड़े कामकाज जारी रहेंगे, अकाउंट ऑफिस, बैंकों के कैश-ATM से जुड़े दफ्तर
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ऑफिस, टेलिकॉम, इंटरनेट और पोस्टल सर्विस, खाने और दवाई की ई-कॉमर्स सर्विस
  • फूड आइटम, ग्रोसरी (फल, सब्जी, दूध, बेकरी), किराना, मिल्क प्लांट, जनरल स्टोर, खुले रहेंगे
  • रेस्तरां को फूड डिलिवरी, होम डिलीवरी की छूट रहेगी। केमिस्ट शॉप, पेट्रोल पंप, LPG की एजेंसी भी चलती रहेंगी


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2J55er5

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

State-Bank-of-India

Post Bottom Ad

Professional Guide