लखनऊ पिछले दिनों शहर की मस्जिदों में मिले सभी 23 विदेशी जमातियों को क्वारंटीन अवधि पूरी होने बाद शनिवार की देर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद रविवार को इन सभी को कश्मीरी मोहल्ला स्थित म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनी में रखा गया है। गिरफ्तार जमातियों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। एडीसीपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों कैसरबाग, काकोरी और मड़ियांव थाने में आईपीसी की धारा 188, महामारी अधिनियम की धारा 3, पासपोर्ट अधिनियम 1968 की धारा 12 (3), पासपोर्ट अधिनियम 1920 की धारा 3(2) और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14, 14सी के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इन सभी को पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके बाद इन्हें क्वारंटीन में रखा गया। क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर शनिवार की देर रात पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार रिमांड मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में अस्थायी जेल भेजने का आदेश जारी हुआ।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Kka04E
No comments:
Post a Comment