नई दिल्ली कोरोना से जंग में ने अब तक का सबसे सस्ता तैयार किया है जिसकी कीमत महज 10 हजार है। मंगलवार को इसे आईसीएमआर की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अगर मंजूरी मिल गई तो तेजी के साथ ये वेंटिलेटर बन सकेंगे। रेलवे ने 10 हजार रुपये की कीमत वाला वेंटिलेटर तैयार किया है। इसे कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है। मंगलवार को इसे आईसीएमआर की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिल गई तो देश की तमाम रेल कोर्च फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो जाएगा। अभी देश में करीब 60 हजार के आसपास वेंटिलेटर हैं। मई के अंत तक 2 लाख वेंटिलेटर की जरूरत बताई जा रही है। मार्केट में वेंटिलेटर की कीमत 5 लाख से 25 लाख रुपये तक है। इसके साथ ही रेलवे हर रोज 375 कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में बदल रहा है। एक कोच में करीब 16 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। यानी 375 कोच में करीब 6 हजार बिस्तरों की व्यवस्था। अब तक रेलवे 2500 कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में बदल चुका है। रेलवे का कुल 20 हजार कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में बदलने का प्लान है। डॉक्टरों नर्सों के लिए पीपीई तैयार रेलवे की जगधारी वर्कशॉप में डॉक्टरों और नर्सों के लिए पीपीई ड्रेस तैयार की है। ड्रेस को डीआरडीओ से भी मंजूरी मिल गई है। अब इसे काफी संख्या में तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा जगधारी वर्कशॉप में ही फ्यूमिगेशन टनल बनाई है। जिसमें जाकर पूरी तरह से अपने आप को सेनेटाइज किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल ऑफिस, अस्पताल, कमर्शल संस्थानों के बाहर हो सकता है। इसके साथ ही रेलवे की तमाम वर्कशॉप में मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य उपकरण भी बनाए जा रहे हैं। रेलवे देश के हर हिस्से में दवाइयां, खाने पीने की चीजें, अनाज सहित तमाम तरह के जरूरी सामान को लगातार पहुंचा रहा है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2xQeg9k
No comments:
Post a Comment