दिल्‍ली: रोज 200 किलो संक्रमित कूड़े का निपटरा - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 19 May 2020

दिल्‍ली: रोज 200 किलो संक्रमित कूड़े का निपटरा

नई दिल्ली नई दिल्ली क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध लोगों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इन क्वारंटीन सेंटरों से और होम क्वारंटीन मे रहने वाले लोगों के घरों से निकले कचरे के निपटारे के लिए विशेष सावधानी बरत रहा है। इस कचरे को अलग से और साइंटिफिक तरीके से डिस्पोज किया जा रहा है, ताकि इसकी वजह से किसी और व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा पैदा न हो। एनडीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि होम क्वारंटीन में रहने वाले लोगों के घरों और क्वारंटीन सेंटरों से कचरा इकट्ठा करने और उसे साइंटिफिक तरीके से डिस्पोज करने के लिए एनडीएमसी ने एक नया मैकेनिज्म बनाया है। उसी के तहत एनडीएमसी एरिया में कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। कचरा इकट्ठा करते वक्त भी सावधानी बरती जा रही है। रोज सुबह 7 बजे से एनडीएमसी के कर्मचारी उन घरों और जगहों से बायोमेडिकल वेस्ट इकट्ठा करना शुरू करते हैं, जहां कोरोना के मरीज रह रहे हैं। इसके लिए नई दिल्ली के डीएम ऑफिस से रोज एक लिस्ट एनडीएमसी को मुहैया कराई जाती है, जिसमें ऐसे करीब 30-40 घरों के एड्रेस लिखे होते हैं, जहां लोग होम क्वारंटीन में हैं। घरों से कचरा इकट्ठा करने के लिए अलग गाड़ी घरों से कचरा इकट्ठा करने के लिए अलग से गाड़ी मुहैया कराई गई है। इस गाड़ी के साथ एक ड्राइवर और दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, जो ऐसे सभी घरों से कचरा इकट्ठा करने जाते हैं। इन सभी को रोज नए पीपीई किट दिए जाते हैं। क्वारंटीन होम्स से कलेक्ट किए गए कचरे को पहले से सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से साफ किए गए पीले रंग के बैग में भरा जाता है। बैग में कचरा भरने के बाद उसे एक टाइट टैग के जरिए अच्छी तरह सील किया जाता है, ताकि कचरा बाहर न निकले। उसके बाद उस बैग को केवल इसी तरह के कचरे को इकट्ठा करने के काम में लगाई गई गाड़ी में डाल दिया जाता है और फिर उसे साइंटिफिक तरीके से डिस्पोज कर दिया जाता है। रोज 150 से 200 किलो क‍चरे का निपटारा लॉकडाउन के दौरान रोज सुबह 10 बजे क्वारंटीन सेंटरों और क्वारंटीन होम्स से इकट्ठा किए गए कचरे के थैलों को एक एजेंसी के हवाले किया जाता है। डीपीसीसी की गाइडलाइंस के अनुसार इस कचरे को साइंटिफिक तरीके से डिस्पोज कंपनी करती है। रोज करीब 150 से 200 किलो कचरा इस एजेंसी के हवाले किया जा रहा है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3cL5wk6

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here