दिल्‍ली की हवा का एक्‍यूआई फिर हुआ खराब - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 19 May 2020

दिल्‍ली की हवा का एक्‍यूआई फिर हुआ खराब

नई दिल्ली लॉकडाउन के ढाई महीने बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब होनी शुरू हो गई है। सोमवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 206 रहा। यह खराब स्तर में आता है। इस समय दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 और ओजोन की मात्रा तय मानकों से अधिक है। सफर के पूर्वानुमान के अनुसार 19 मई तक हवा इसी स्तर पर बनी रहेगी। राजस्थान से हवा के साथ धूल भी दिल्ली-एनसीआर पहुंच रही है। जिसकी वजह से प्रदूषण स्तर बढ़ा है। इससे पहले 3 मार्च को राजधानी का एयर इंडेक्स 205 रहा था। सीपीसीबी के मानकों के अनुसार ओजोन की सामान्य मात्रा 180 एमसीसीएम (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर) है, जबकि 6 जगहों पर यह तय मानकों से अधिक चल रही है। नेहरू नगर में 202.3 एमजीसीएम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 210.1 एमजीसीएम, अरबिंदो मार्ग में 199.4 एमजीसीएम, आनंद विहार में 191.1 एमजीसीएम, मंदिर मार्ग में 181.9 एमजीसीएम और पंजाबी बाग में 282.0 एमजीसीएम रहा। आमतौर पर राजधानी में ओजोन का स्तर 50 एमजीसीएम ने नीचे ही रहता है। अन्य जगहों में भी ज्यादातर जगहों पर यह 100 एमजीसीएम से उपर चल रहा है। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि यदि लॉकडाउन नहीं होता तो इस समय प्रदूषण की स्थिति कहीं अधिक होती। गाजियाबाद में भी हवा खराब स्तर की रही। इसके अलावा गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा, मानेसर आदि में हवा सामान्य स्तर पर ही दर्ज हुई है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2AyLNWG

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here