यूपी वालों से ट्रेन का किराया न लें राज्य: योगी - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 20 May 2020

यूपी वालों से ट्रेन का किराया न लें राज्य: योगी

लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी राज्य सरकार यूपी के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों से ट्रेन का किराया न ले। मंगलवार को लोकभवन में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने सभी प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को ट्रेन का किराया उठाते हुए निःशुल्क ला रहे हैं। रेलवे से समन्वय कर प्रदेश वापसी के इच्छुक लोगों को लाने के लिए सभी संबंधित राज्यों से ट्रेनें चलवाई जाएंगी। सीएम ने कहा कि अब तक राज्य सरकार 16 लाख से ज्यादा प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को सकुशल वापस ला चुकी है। अब तक 656 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं और अगले दो दिन में 258 ट्रेनें और आएंगी। इस तरह कुल 914 ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। क्वारंटीन सेंटरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे बैठक में योगी ने निर्देश दिए कि क्वारंटीन सेंटर और कम्युनिटी किचन व्यवस्था को मजबूत करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साफ-सफाई और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाए। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। क्वारंटीन सेंटरों और कम्युनिटी किचन में तैनात सभी कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के साधन दिए जाएं। जिलों में गए नोडल अफसर प्रवासी कामगारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वहीं काम करेंगे। उन्होंने मनरेगा के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। पीआरडी, रिटायर्ड सैनिकों की भी सेवा लेंसीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में होम डिलिवरी की सुविधा जारी रखी जाए। हॉटस्पॉट के हर घर को सैनिटाइज कर वहां पट्रोलिंग बढ़ाएं। खासकर बाजारों में फुट पट्रोलिंग की जाए। ग्रामीण इलाकों में पट्रोलिंग के लिए होमगार्ड, पीआरडी जवानों के साथ 60 वर्ष से कम आयु के भूतपूर्व सैनिकों की भी सेवाएं ली जाएं। मंडियों में ग्राहक और व्यापारी सहित सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। हर जिले में खुलेंगे टेस्टिंग लैबयोगी ने कहा कि हर जिले में टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएंगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कार्रवाई आगे बढ़ाएं। 10-10 लोगों के भी पूल टेस्ट करवाए जाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो सकें। चिकित्साकर्मियों के संक्रमण से बचाव के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर, दवाई, बेड शीट आदि लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता की नियमित रिपोर्ट ली जाए। योगी ने कहा कि आईसीएसमआर से अनुमोदित टेस्टिंग लैब ही कोविड-19 के संक्रमण की जांच कर सकती हैं। इसका उल्लंघन करने वाली टेस्टिंग लैब के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हर जिले में सीएमओ की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी शासन से भेजा जाए।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/36dBFOY

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here