लखनऊयूपी में बड़े पैमाने पर प्रवासियों की वापसी पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई गई थी। स्वास्थ्य विभाग का हालिया सर्वे फिलहाल इस चिंता को दूर करता नजर आ रहा है। 72 गांवों में हुए सर्वे में पहले से रह रहा एक भी ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि अधिक संख्या में प्रवासियों की वापसी वाले 18 जिलों का चयन किया गया था। हर जिले से ऐसे चार-चार गांव चुने गए जिनमें 50 या अधिक प्रवासी आए थे और उन्हें गांव पहुंचे 15 दिन बीत चुके थे। ग्राम निगरानी समितियों का बड़ा रोल औसतन 20 से 25 सैंपल हर गांव से उन ग्रामीणों के लिए गए जो प्रवासी नहीं हैं। 1,687 सैंपल में महज एक सैंपल पॉजिटिव निकला। यह सैंपल भी कौशांबी के एक गांव का था और गलती से इस पूल में एक प्रवासी का सैंपल मिक्स हो गया था। ऐसे में मूल निवासियों का एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया। अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि सैंपलिंग से साफ है कि ग्राम निगरानी समितियों ने लोगों को क्वारंटीन करवाने और सावधानी बरतने के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। जो प्रवासी लौटे हैं उन्होंने भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्कर्स भी नियमित सर्वे कर रही हैं। अब तक 13.89 लाख प्रवासियों को उनके जरिए ट्रैक किए गया है। इनमें से 1,299 में संदिग्ध लक्षण मिले हैं। इनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है। शहर में लोग बरतें सतर्कता प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का कहना है कि अब संक्रमण के अधिक केस मेरठ मंडल के जिलों समेत प्रदेश के बड़े शहरों से आ रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। इसलिए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को 13,236 सैंपल टेस्ट किए गए। जल्द ही यह संख्या 15 हजार प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी। इन जिलों में की गई सैंपलिंग झांसी, कौशांबी, प्रयागराज, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चित्रकूट, जालौन, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, मीरजापुर, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती। यूपी में कोरोना के 412 नए केस इस बीच प्रदेश में की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि यूपी में कोरोना के कुल 4320 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 412 नए मामले सामने आए हैं। 6344 लोग पूरी तरह इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक इस संक्रमण से 283 लोगों की मौत हो चुकी है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30oi4ee
No comments:
Post a Comment