Lucknow News: जल्द ही फेस स्कैनिंग से मिलेगा राशन - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 10 August 2020

Lucknow News: जल्द ही फेस स्कैनिंग से मिलेगा राशन

लखनऊ राशन लेने के लिए अब तक अंगुलियों के निशान की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही फिंगर प्रिंट की जगह चेहरा पहचान का जरिया बनेगा, यानी फेस स्कैनिंग से काम होगा। राजधानी की तीन कोटे की दुकानों से ट्रायल शुरू होने जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी(डीएसओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चिनहट, सरोजनीनगर और बंथरा की एक-एक कोटे की दुकान चिह्नित की गई है। इसी हफ्ते से ट्रायल भी शुरू हो जाएगा। यूआईडीएआई और खाद्य-रसद विभाग मिलकर कर रहे कामडीएसओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोग फिंगर प्रिंट देने से डर रहे हैं। कई मामले ऐसे भी हैं जिनके हाथों की लकीरें मिट चुकी हैं। इसे देखते हुए फिंगर प्रिंट की जगह फेस स्कैनिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए यूआईडीएआई उनके विभाग को चुना है। इसी हफ्ते से होगा ट्रायलफिलहाल मोबाइल ऐप में कार्डधारक की फोटो खींचकर डाली जाएगी। ऐप तस्वीर का मिलान करेगा। ट्रॉयल में यह भी देखा जाएगा कि एक फोटो किस उम्र तक मैच करती है। अगर परीक्षण सफल रहा तो पूरे प्रदेश में व्यवस्था लागू की जाएगी। हालांकि इसमें काफी समय लगेगा। इन दुकानों का चयन डीएअसो के मुताबिक चिनहट के उत्तरधौना ग्राम पंचायत के कोटेदार विजय कुमार, सरोजनीनगर में बिजनौर के कोटेदार दिनेश गुप्ता और बंथरा की शशि मौर्या की दुकान को ट्रायल के लिए चुना गया है। इन तीनों ही दुकानों पर एक हजार से अधिक राशन कार्डधारक जुड़े हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gJo6eC

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here