शिवसेना-BJP का हुआ गठबंधन, लोकसभा में 23 सीटों पर शिवसेना तो 25 सीटों पर लड़ेगी BJP: फडणवीस - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday 22 February 2019

शिवसेना-BJP का हुआ गठबंधन, लोकसभा में 23 सीटों पर शिवसेना तो 25 सीटों पर लड़ेगी BJP: फडणवीस

राजनीतिक मुद्दों पर नोंक झोंक होने के बावजूद भी चुनाव के करीब आते ही बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि ये गठबंधन राज्य विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा. Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis: Shiv Sena will fight on 23 seats and BJP will fight on 25 seats in the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/aZnl5melXn — ANI (@ANI) February 18, 2019 सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बीजेपी प्रमुख अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से हमारा गठबंधन कम से कम 45 सीटों पर जीत हासिल करेगा. सहयोगियों से बात करने के बाद विधानसभा में करेंगे सीटों का बंटवारा हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे के बारे में फिलहाल को संख्या जारी नहीं की. फडणवीस ने इस मामले पर कहा कि वह अपने अन्य सहयोगी दलों से बातचीत के बाद इस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. Shiv Sena chief Uddhav Thackeray: People are seeing Shiv Sena and BJP for past 30 years. For 25 years, we stood united, & for 5 years, there was confusion. But like CM said, I still provided guidance to government from time to time pic.twitter.com/vKk0quQHuE — ANI (@ANI) February 18, 2019 गौरतलब है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना कई मौकों और मुद्दों पर उसकी खुल कर आलोचना करती रही है. इस बात का जिक्र शिवसेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया. उन्होंने कहा, 'पिछले 30 वर्षों से शिवसेना और बीजेपी को देख रहे हैं. 25 साल तक हम एकजुट रहे और 5 साल तक भ्रम की स्थिति बनी रही. लेकिन जैसा सीएम ने कहा, मैंने अभी भी समय-समय पर सरकार को मार्गदर्शन प्रदान किया है.'

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2IrgErK

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here