नई दिल्ली में एक की पीठ को चूने से जलाकर उस पर गोद दिए जाने का पता लगा है। कैदी ने सुपरिंटेंडेंट और अन्य अधिकारियों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। कैदी को जेल की हाई सिक्यॉरिटी सेल में डाल दिया गया है। हालांकि तिहाड़ जेल के अडिशनल आईजी राजकुमार ने कहा है कि कैदी ने यह खुद से जानबूझकर किया, ताकि यहां का माहौल बिगाड़ा जा सके। जेल प्रशासन की ओर से इस कैदी के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की गई है। माना जा रहा है कि जेल के अंदर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। घटना तिहाड़ की जेल नंबर-3 में कुछ दिन पहले की बताई गई है। इससे पहले भी तिहाड़ की जेल नंबर-4 में एक कैदी के शरीर पर ओम लिखा गया था। तब कैदी ने जेल के स्टाफ पर जबर्दस्ती ओम लिखने का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में जेल प्रशासन ने कैदी के इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे गलत बताया था। जेल सूत्रों का कहना है कि जांच में कुछ ऐसी बातें आ रही हैं, जिससे कैदी का आरोप संदिग्ध लग रहा है। पीठ पर लिखने के लिए चूने का इस्तेमाल किया गया है। जेल के अंदर यह चूना कहां से आया, इसकी भी जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। इसी जेल नंबर-3 में संसद भवन पर हमले का दोषी आतंकवादी अफजल गुरु भी बंद था, जिसे बाद में इसी जेल में फांसी पर भी लटकाया गया था। जिस कैदी ने आरोप लगाया है, उसके सभी रेकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Po2YRI
No comments:
Post a Comment