(दिल्ली) नालों की सफाई के दौरान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई कर्मचारियों को ड्रेन में उतारने का मामला सामने आया है। लोगों की शिकायतों के बाद पीडब्ल्यूडी ने कॉन्ट्रैक्टर को चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, नजफगढ़ में नालों की सफाई के दौरान एक कॉन्ट्रैक्टर ने बिना किसी के कर्मचारियों को ड्रेन में उतरवाकर सफाई करवा ली। लोगों ने इसका विडियो बना लिया। इसके बाद इंटलेक्चुअल फोरम ऑफ ह्युमन राइट के चेयरमैन राहुल भारत ने पीजीएमएस सिस्टम पर इसकी शिकायत की। नजफगढ़ के एनबीटी सुरक्षा कवच से जुड़े राहुल भारत ने बताया कि यह सरासर कानून का उल्लंघन है। पहले भी दिल्ली में नालों की सफाई के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। नियमों के अनुसार सफाई मशीनों से होनी थी और सफाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होनी थी। हालांकि नजफगढ़-दीनपुर रोड पर नाले की सफाई में मशीनों का इस्तेमाल करना तो दूर, कर्मचारियों को बिना सेफ्टी के नालों में उतार दिया गया। राहुल भारत ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। विभाग की तरफ से मिले जवाब के अनुसार, कॉन्ट्रैक्टर को चेतावनी जारी कर दी गई है। अगर भविष्य में भी कॉन्ट्रैक्टर ऐसा व्यवहार करता है तो उसका टेंडर रद्द कर दिया जाएगा। नजफगढ़ के लोगों के अनुसार कॉन्ट्रैक्टर को चेतावनी देकर छोड़ना सही नहीं है। फोरम ने मांग की है कि कॉन्ट्रैक्टर पर इस कॉन्ट्रैक्ट की राशि का 50 पर्सेंट जुर्माना लगाया जाना चाहिए और जेई को सस्पेंड कर घटना की जांच की जानी चाहिए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/33VaiYq
No comments:
Post a Comment