कस्‍टम ने पकड़ा सबसे बड़ा गोल्‍ड स्‍मगलर - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 4 February 2020

कस्‍टम ने पकड़ा सबसे बड़ा गोल्‍ड स्‍मगलर

नई दिल्ली पर कस्टम अधिकारियों ने इस साल का अभी तक का सबसे बड़ा गोल्ड स्मगलर पकड़ा है। इस अकेले के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त किया गया है, जबकि इससे पहले भी यह इस तरह से करीब छह करोड़ रुपये का सोना दिल्ली ला चुका था। यह तुर्की का रहने वाला है। इससे सोना लेने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यह यात्री इंस्तांबुल से टी-3 पर उतरा था। इसके बारे में कुछ सूचना मिली थी। इसके पास हैंड लगेज था। उसमें इसने बायोमीट्रिक लॉकर के अंदर सोने के सात पीस छिपा रखे थे। पांच किलो 700 ग्राम सोने की कीमत दो करोड़ तीन लाख रुपये है। इस साल में यह अब तक एक ही आदमी से सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। पहले भी ला चुका है 16 किलो से ज्‍यादा सोना इससे पहले भी यह 16 किलो से अधिक सोना इसी तरह से ला चुका है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। कस्टम का कहना है कि इसके साथ ही पकड़े गए रिसीवर से काफी कुछ जानकारी हासिल हुई है। जल्द ही कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2RThz7a

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here