कोरोना की वजह से टलने लगे हैं शादियों के मुहूर्त - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 21 April 2020

कोरोना की वजह से टलने लगे हैं शादियों के मुहूर्त

मुंबई के प्रकोप ने स्वयं भगवान के बनाए सात जन्म के रिश्तों में बंधने की तारीख को टलवाना शुरू कर दिया है। देशभर में अप्रैल-मई में शादियों के लिए मैरिज हॉल और रिसॉर्ट से लेकर हलवाई और घोड़ी तक की जितनी बुकिंग थी, वह सभी कैंसल हो गए हैं। अप्रैल में जो शादियां थीं, के कारण कई लोगों ने हॉल वालों को सूचित भी नहीं किया। हॉल वालों ने कहा कि लॉकडाउन में शादी होना मुश्किल है, इसलिए अगर कोई फोन नहीं किया, तो भी वे यह मानकर चल रहे हैं कि अप्रैल की सभी शादियां रद्द हैं। 3 मई तक लॉकडाउन है, इसके बावजूद कोरोना का संकट बना रह सकता है। जितनी धूमधाम से शादी का सपना संजो रखे हैं, उतनी धूमधाम से लॉकडाउन खुलने के बाद भी अब यह संभव नहीं। इसीलिए अब मई और जून की बुकिंग रद्द होने लगी है। लोग चाहते हैं कि वे कोरोना का संकट खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में अपने बेटे-बेटी की शादी करें। अजंता पार्टी हॉल के मालिक बृजमोहन अग्रवाल कहते हैं, 'अप्रैल, मई और जून में शादी, रिसेप्शन और अन्य समारोहों के लिए खूब बुकिंग हैं, लेकिन अप्रैल और मई की सभी बुकिंग रद्द हो गई हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण ही ऐसा है कि कोई नहीं चाहता कि उसकी शादी पर इसकी छाया बनी रहे। इसीलिए अधिकतर लोगों की बुकिंग रद्द हो गई है। अप्रैल की बुकिंग रद्द करने के लिए अधिकतर लोगों ने फोन भी नहीं किया।' परेल के एक हॉल के कर्मचारी ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अब तक कोई समारोह नहीं हो पाया है। 26 अप्रैल को शादी का अच्छा मुहूर्त था, लेकिन अब वह भी रद्द हो चुका है। गनीमत है कि शादी के हॉल बुक कराने वाली पार्टी ने अभी तक पैसे लौटाने को नहीं कहा है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, हम पैसे लौटा देंगे। जोगेश्वरी के एक हॉल के मालिक ने कहा कि उनके यहां शादी के साथ रहने के लिए भी बुकिंग होती है। मार्च से लेकर जून तक कभी एक भी कमरा खाली नहीं रहता है। हॉल शादी के मुहूर्त के दिन बुक है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते कमरा से लेकर हॉल तक की बुकिंग रद्द हो गई है। कुछ लोगों ने पैसे के लिए पूछा, तो उन्हें तुरंत ऑनलाइन लौटा दिया गया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3ez0o42

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here