सचिवालय सोमवार से खुल गया, लेकिन बाकी सरकारी दफ्तर बंद रहे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन ने रविवार रात इन दफ्तरों को खोलने का आदेश स्थगित कर दिया था, लेकिन ज्यादातर कर्मचारियों को इसका पता नहीं चला। ऐसे में कई दिनों से घरों में कैद कर्मचारी सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए घरों से निकल पड़े। इसी तरह 20 अप्रैल से में छूट मिलने की उम्मीद लगाए आम लोग भी बाहर निकल आए। इस कारण चेक पॉइंटों पर वाहनों की कतार लग गई। हनुमान सेतु के पास तो ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति रही। इन हालात में सचिवालय के कई कर्मचारी देरी से दफ्तर पहुंच सके। कई दिनों से 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट दिए जाने की सुगबुगाहट थी। प्रशासन ने सरकारी दफ्तर खोलने का आदेश भी जारी किया था, लेकिन संक्रमण बढ़ने की आशंका पर रविवार देर रात इस पर रोक लगा दी। ज्यादातर कर्मचारियों को इसका पता नहीं चला। ऐसे में ये कर्मचारी सुबह दफ्तर के लिए निकल पड़े। इसी तरह आम लोग भी लॉकडाउन में छूट मिलने की उम्मीद से घरों से निकल आए। सड़कों पर अचानक वाहन बढ़ने पर पुलिस ने सख्ती से चेकिंग शुरू की। इस दौरान जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोड़ा खुद 1090 चौराहे पर पहुंचे। हनुमान सेतु, हिंदी संस्थान, हजरतगंज चौराहा, आईटी चौराहा, महानगर, फैजाबाद रोड सहित कई जगहों पर पुलिस ने वाहनों को रोकना शुरू किया और लोगों से लॉकडाउन के पालन की अपील की। कुछ जगहों पर पुलिस ने वाहनों का चालान भी किया। शहर के कुछ इलाकों में सोमवार को कई दुकानें भी अचानक खुल गईं। इसका पता चलने पर स्थानीय पुलिस ने ये दुकानें बंद करवाईं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3eBENbh
No comments:
Post a Comment