कोरोना: अब हर दिन तीन लाख लोगों का टेस्ट - Breaking News

by Professional Guide

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 17 June 2020

कोरोना: अब हर दिन तीन लाख लोगों का टेस्ट

नई दिल्ली भारत में मंगलवार को COVID-19 से मरने वालों की संख्या 10,000 पार कर गई और केंद्र ने रोजाना टेस्ट क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए जबकि 380 और लोगों की मौत हो गई जिससे कुल आंकड़ा 10,057 पर पहुंच गया। दुनियाभर में इस बीमारी से अबतक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है। बिना लक्षण वाले लोगों का भी टेस्ट मंत्रालय ने बताया कि COVID-19 का पता लगाने के लिए जांच क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है और अब प्रतिदिन तीन लाख नमूनों की जांच की जा सकती है क्योंकि विशेषज्ञों और चिकित्साविज्ञानियों ने चिह्नित रेड जोन और हॉटस्पॉट में सभी गैर लक्षण वालों का भी टेस्ट कराने पर जोर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि अभी तक देश में 907 प्रयोगशालाओं का नेटवर्क तैयार किया गया है जिनमें 659 प्रयोगशालाएं सरकारी क्षेत्र की और 248 निजी क्षेत्र की हैं। करीब 60 लाख सैंपल्स की जांच बताया गया है कि आरटी-पीसीआर COVID-19 का पता लगाने के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड जांच है। आईसीएमआर के अनुसार अभी तक COVID-19 के लिए 59 लाख 21 हजार 69 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें एक लाख 54 हजार 935 नमूनों की जांच सोमवार को की गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में जांच क्षमता बढ़ाने के लिए सभी 11 जिलों में अब केवल संबंधित जिलों के नमूनों की ही जांच के लिए निर्दिष्ट प्रयोगशाला होगी। दिल्ली में फिलहाल 42 प्रयोगशालाएं है जिनकी टेस्ट क्षमता रोजाना करीब 17000 है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37A53j6

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन SBI देता है कई सुविधाएं, घर बैठे चुटकी में हो जाएंगे आपके ये काम

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर नेटबैंकिंग की अलावा कई अन्य सुविधाएं देता है. इनका लाभ उठा...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here